मांगी लाल जाट ने डीएआरई सचिव, आईसीएआर महानिदेशक का कार्यभार संभाला

मांगी लाल जाट ने डीएआरई सचिव, आईसीएआर महानिदेशक का कार्यभार संभाला

मांगी लाल जाट ने डीएआरई सचिव, आईसीएआर महानिदेशक का कार्यभार संभाला
Modified Date: April 21, 2025 / 02:55 pm IST
Published Date: April 21, 2025 2:55 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) कृषि वैज्ञानिक मांगी लाल जाट ने सोमवार को कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा।

जाट ने हिमांशु पाठक का स्थान लिया है, जिन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। जाट के पास कृषि विज्ञान, जलवायु-अनुकूल खेती और संरक्षित कृषि में 25 साल से अधिक का अनुभव है।

कृषि मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘उनकी नियुक्ति से आईसीएआर और व्यापक कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर नवोन्मेषण, स्थिरता और किसानों के लिए अनुसंधान के एक नए युग की शुरुआत होने की उम्मीद है।”

 ⁠

बयान में कहा गया कि इस दोहरी भूमिका को निभाते हुए जाट जलवायु परिवर्तन, मिट्टी के क्षरण और खाद्य प्रणाली परिवर्तन जैसी गंभीर चुनौतियों से निपटने में आईसीएआर का मार्गदर्शन करेंगे।

वह इससे पहले हैदराबाद स्थित इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स में उप महानिदेशक (अनुसंधान) और वैश्विक अनुसंधान कार्यक्रम के निदेशक के रूप में काम कर रहे थे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में