नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया 21 अक्टूबर यानी सोमवार को ‘ईश्रम -वन स्टॉप सॉल्यूशन’ का शुभारंभ करेंगे।
सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एक स्थान पर हर तरह का समाधान देने की घोषणा की थी। इसके तहत ही यह पहल की गई है।
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने बयान में कहा कि ‘ईश्रम – वन स्टॉप सॉल्यूशन’ असंगठित श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने में मदद करेगा।
विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की 12 योजनाओं को ईश्रम के साथ जोड़ दिया गया है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय