नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) पैकेजिंग मशीनरी विनिर्माता ममता मशीनरी लिमिटेड का 179 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 19 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने बताया कि सार्वजनिक निर्गम 23 दिसंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक एक दिन पहले 18 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे।
गुजरात स्थित कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से प्रवर्तकों द्वारा 73.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसकी कीमत मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर 179.38 करोड़ रुपये है।
ओएफएस के तहत शेयर बेचने वालों में महेंद्र पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल, ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज एलएलपी और ममता मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी शामिल हैं।
चूंकि यह एक ओएफएस है, इसलिए कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई राशि प्राप्त नहीं होगी, और पूरा कोष निर्गम बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगा।
कंपनी ने कहा कि प्रारंभिक शेयर बिक्री का उद्देश्य शेयर बाजारों पर इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने के लाभ प्राप्त करना है।
मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 600 करोड़ रुपये के करीब आंका गया है।
भाषा अनुराग रमण
रमण