मालाबार गोल्ड अक्टूबर में भारत और विदेश में 20 नई दुकानें खोलेगी

मालाबार गोल्ड अक्टूबर में भारत और विदेश में 20 नई दुकानें खोलेगी

  •  
  • Publish Date - September 5, 2024 / 01:35 PM IST,
    Updated On - September 5, 2024 / 01:35 PM IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) दुनिया की छठी सबसे बड़ी आभूषण खुदरा विक्रेता मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपनी वैश्विक विस्तार रणनीति के तहत अक्टूबर में 20 नई दुकानें (शोरूम) खोलने की योजना की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी उत्तर प्रदेश में तीन नई दुकानें, जबकि दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल तथा पंजाब में एक-एक दुकान खालेगी।

शारजाह के मुवाइलेह, कतर के मुइथर और सऊदी अरब के नखील मॉल के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका में भी नई दुकानें खोली जाएंगी।

मालाबार समूह के चेयरमैन एम. पी. अहमद ने बयान में कहा, ‘‘ अक्टूबर में 20 नई दुकानें खोलना दुनिया के अग्रणी खुदरा आभूषण विक्रेता बनने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। हमारी विस्तार योजना सतत और जिम्मेदार वृद्धि पर केंद्रित है जो न केवल हमारे व्यवसाय को आगे बढ़ाती है बल्कि समाज को भी फायदा पहुंचाती है।’’

मालाबार गोल्ड की वर्तमान में 13 देशों में 355 दुकानें हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका