मुंबई, 25 नवंबर (भाषा) ऑनलाइन यात्रा कंपनी मेकमाईट्रिप ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कई मुद्राओं में भुगतान के विकल्प की सोमवार को शुरुआत की।
कंपनी के बयान के अनुसार, कई मुद्राओं में भुगतान करने के विकल्प की शुरुआत से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को कंपनी के व्यापक ‘नेटवर्क’ से सीधे जुड़ने में मदद मिलेगी। मंच समूचे भारत में 2,100 से अधिक शहरों में ठहरने की सुविधा प्रदान करता है।
मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (समूह) राजेश मागो ने कहा, ‘‘ यह सुविधा दुनियाभर में भारतीय प्रवासियों के साथ-साथ हमारे अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए उनकी पसंद की मुद्रा में भुगतान को सरल बनाती है, साथ ही आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के बीच मेकमाईट्रिप मंच की स्वीकार्यता बढ़ाने का आधार प्रदान करती है।’’
नई सुविधा बहरीनी दिनार, ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग, यूरो और अमेरिकी डॉलर सहित प्रमुख वैश्विक मुद्राओं में भुगतान की सेवा प्रदान करती है।
भाषा निहारिका अजय
अजय