प्रमुख फार्मा कंपनियों ने कहा, सीडीएससीओ रिपोर्ट में दर्ज दवाओं को नहीं बनाया

प्रमुख फार्मा कंपनियों ने कहा, सीडीएससीओ रिपोर्ट में दर्ज दवाओं को नहीं बनाया

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 09:39 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 09:39 PM IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) सन फार्मा और टॉरेंट फार्मा सहित प्रमुख दवा कंपनियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय दवा नियामक प्राधिकरण की रिपोर्ट में दर्ज दवाओं को उन्होंने नहीं बनाया है और ये दवाएं नकली हैं।

इन कंपनियों ने जोर देकर कहा कि उनके उत्पाद गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हैं।

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि पैरासिटामोल, पैन डी, कैल्शियम और विटामिन डी 3 की खुराक और मधुमेह रोधी गोलियों सहित 50 से अधिक दवाओं के नमूने मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं है।

इस बारे में संपर्क करने पर सन फार्मा के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने मामले की जांच की है और पाया कि पल्मोसिल (सिल्डेनाफिल इंजेक्शन) बैच नंबर केएफए0300, पैंटोसिड (पैंटोप्राजोल टैबलेट आईपी) बैच नंबर एसआईडी2041ए और उर्सोकोल 300 (उर्सोडोक्सीकोलिक एसिड टैबलेट आईपी) बैच नंबर जीटीई1350ए नकली हैं।

उन्होंने कहा कि नियामक प्राधिकरण ने उक्त बैच का परीक्षण किया है, जिन्हें सन फार्मा ने नहीं बनाया है।

टॉरेंट ने पहले ही एक आकलन रिपोर्ट में जब्त किए गए नमूने को नकली बताया गया है।

एल्केम लैबोरेटरीज के प्रवक्ता ने कहा कि दवा कंपनी गुणवत्ता को अत्यधिक महत्व देती है। उन्होंने कहा कि बताए गए उत्पाद नकली लग रहे हैं और एल्केम ने उन्हें नहीं बनाया है। कंपनी इस मामले पर अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है।

ग्लेनमार्क के प्रवक्ता ने कहा कि सूची में उल्लिखित उत्पाद नकली है और ग्लेनमार्क ने इनका निर्माण या वितरण नहीं किया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय