प्रवासी भारतीयों को ओडिशा में निवेश का माझी ने दिया न्योता

प्रवासी भारतीयों को ओडिशा में निवेश का माझी ने दिया न्योता

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 10:36 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 10:36 PM IST

भुवनेश्वर, 10 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रवासी भारतीयों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए शुक्रवार को कहा कि वे निवेश के इच्छुक लोगों के साथ संपर्क के लिए एक नोडल मंत्री नियुक्त करेंगे।

माझी ने यहां 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद थीं जो खुद ओडिशा से ताल्लुक रखती हैं।

माझी ने कहा, ‘जो प्रवासी ओडिशा के साथ परियोजनाओं, निवेश और अन्य के लिए जुड़ना चाहते हैं, उन्हें सहायता और सुविधा दी जाएगी। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सरकार इस उद्देश्य के लिए ओडिया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग से एक नोडल मंत्री को नियुक्त करेगी।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ओडिया संस्कृति एवं विरासत को दुनिया तक ले जाने में प्रवासी समुदाय की भागीदारी और सहयोग चाहते हैं।

सम्मेलन के दौरान माझी ने अमेरिका स्थित आईटी कंपनी कॉग्निजेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार एस से मुलाकात की और उन्हें ओडिशा में देश का सबसे बड़ा परिसर विकसित करने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार कॉग्निजेंट परिसर के लिए भुवनेश्वर में जमीन आवंटित करेगी।

बाद में माझी ने ओडिया संस्कृति से संबंध रखने वाले विदेशी समुदाय के साथ औपचारिक चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिया कि यदि वे राज्य में अपनी परियोजनाएं स्थापित करना चाहते हैं तो उन्हें भी इसी तरह का समर्थन दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए अपने राज्य में प्रवासी समुदाय से मिलने का यह एक शानदार अवसर है और सरकार इस मौके को गंवाना नहीं चाहती है। इसलिए, मैं आपसे परियोजनाओं के साथ आने की अपील करता हूं और राज्य सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।’

प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का आयोजन ओडिशा में पहली बार किया गया है। इस दौरान राज्य सरकार ने पुरी में समुद्र तट उत्सव, चिल्का में पक्षी उत्सव और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण