महिंद्रा जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी

महिंद्रा जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 07:24 PM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 07:24 PM IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल जनवरी से अपने एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कीमत बढ़ने की वजह मुद्रास्फीति और जिंसों की कीमतों में वृद्धि के कारण बढ़ती लागत है।

कंपनी ने कहा कि उसने अतिरिक्त लागतों को यथासंभव कम करने का प्रयास किया है। हालांकि, इस वृद्धि का एक हिस्सा ग्राहकों को देना होगा।

प्रमुख वाहन कंपनी ने कहा कि विभिन्न एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों में मूल्य वृद्धि तीन प्रतिशत तक होगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण