नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर में सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री दर्ज की।
कंपनी ने 96,648 इकाइयां बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि की 80,679 इकाइयों की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बयान में कहा, यूटिलिटी वाहन खंड में उसने घरेलू बाजार में 54,504 इकाइयां बेचीं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 43,708 इकाइयों से 25 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने बताया, निर्यात सहित कुल यात्री वाहनों की थोक बिक्री 55,571 इकाई रही। पिछले महीने वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 28,812 इकाई रही।
एमएंडएम के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) वीजय एन. ने कहा, ‘‘ हम अक्टूबर में 54,504 वाहनों की अब तक की सर्वाधिक एसयूवी बिक्री.. 25 प्रतिशत की वृद्धि और 96,648 वाहनों की अब तक की सर्वाधिक कुल बिक्री यानी 20 प्रतिशत की वृद्धि से काफी खुश हैं। ’’
उन्होंने कहा कि महीने की शुरुआत शानदार रही और थार रॉक्स को पहले 60 मिनट में 1.7 लाख बुकिंग मिल गईं। त्योहारों के मद्देनजर एसयूवी खंड में सकारात्मक गति जारी रही।
एमएंडएम के कृषि उपकरण खंड (एफईएस) ने पिछले महीने 64,326 ट्रैक्टर की अब तक की सबसे अधिक मासिक घरेलू बिक्री दर्ज की, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 49,336 इकाई थी।
निर्यात सहित कुल ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 65,453 इकाई रही, जबकि 2023 की इसी अवधि में यह 50,460 इकाई थी।
एमएंडएम के अध्यक्ष (एफईएस) हेमंत सिक्का ने कहा, ‘‘ बहुत से सकारात्मक कारकों के एक साथ आने से ट्रैक्टर उद्योग में बहुत मजबूत वृद्धि देखी गई है। इसमें अच्छा मानसून, अच्छी खरीफ फसल, जलाशयों का उच्च स्तर जो रबी फसलों में मदद करेगा तथा सरकार द्वारा प्रमुख रबी फसलों पर उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा शामिल है।’’
उन्होंने बताया कि कंपनी ने पिछले महीने 1,127 इकाइयों का निर्यात किया।
भाषा निहारिका
निहारिका