महिंद्रा लाइफस्पेस ने आवासीय परियोजना के लिए बेंगलुरु में 8.2 एकड़ जमीन खरीदी |

महिंद्रा लाइफस्पेस ने आवासीय परियोजना के लिए बेंगलुरु में 8.2 एकड़ जमीन खरीदी

महिंद्रा लाइफस्पेस ने आवासीय परियोजना के लिए बेंगलुरु में 8.2 एकड़ जमीन खरीदी

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 10:29 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 10:29 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) रियल्टी फर्म महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड ने 1,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना के विकास के लिए बेंगलुरु में 8.2 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी अनुषंगी इकाई कंपनी एंथुरियम डेवलपर्स लिमिटेड ने उत्तरी बेंगलुरु में लगभग 8.2 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।

हालांकि महिंद्रा लाइफस्पेस ने इस जमीन सौदे के मूल्य और विक्रेता के नाम का खुलासा नहीं किया।

कंपनी ने कहा, ‘‘इस जमीन पर लगभग नौ लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र का विकास किया जा सकता है। इससे लगभग 1,000 करोड़ रुपये का अनुमानित सकल विकास होने का अनुमान है।’’

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित कुमार सिन्हा ने कहा, ‘‘हमारे रणनीतिक बाजार बेंगलुरु में यह हमारी सातवीं परियोजना होगी। अगले नौ महीनों के भीतर परियोजना को शुरू करने की योजना है।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers