महिंद्रा होलिडेज का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 46 प्रतिशत घटकर 11.48 करोड़ रुपये

महिंद्रा होलिडेज का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में 46 प्रतिशत घटकर 11.48 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 10:07 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 10:07 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिजॉर्ट इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल) का एकीकृत मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर तिमाही में 46.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11.48 करोड़ रुपये रहा। मुनाफे में गिरावट विदेशी मुद्रा में प्रतिकूल उतार-चढ़ाव के कारण हुई।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 21.43 करोड़ रुपये रहा था।

एमएचआरआईएल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 670.75 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 655.27 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 677.36 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 636.33 करोड़ रुपये था।

एमएचआरआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनोज भट्ट ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारी यूरोपीय अनुषंगी कंपनी के अधिग्रहण के लिए कर्ज लेने के कारण विदेशी मुद्रा विनिमय का हम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। अन्यथा, विदेशी मुद्रा प्रभाव को छोड़कर हमारा कर पश्चात मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 27 करोड़ रुपये है।’’

भाषा राजेश राजेश अनुराग रमण

रमण