नई दिल्ली: कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने सभी दुकानों और संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। लॉक डाउन के दौरान दुकानें और शोरूम बंद होने से कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हालात को देखते हुए महिंद्रा कंपनी ने देश में अपनी पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री के लिए अपना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की है। कार खरीदने की प्रक्रिया शुरुआत से लेकर अंत तक इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पूरी होगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अपने अधिकारिक ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी ने नई पहल ‘ओन ऑनलाइन’ (ऑनलाइन मालिक बनें) के तहत कार ऋण, बीमा, पुरानी कार के बदले नई कार, एसेसरीज और कार खरीदने से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। ग्राहक चार आसान चरणों में घर बैठे कार खरीदने का काम कर सकते हैं।
यह आसान और सुविधाजनक 4-चरण की यात्रा है, जिससे ग्राहक पिज्जा डिलीवरी होने से कम समय में महिंद्रा की किसी गाड़ी को खरीद सकते हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपनी इस पहल से देशभर के 270 से अधिक डीलरों और करीब 900 से अधिक बिक्री केंद्रों को जोड़ा है।
Read More: डॉक्टर सुसाइड मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, पुलिस तलाश में जुटी
Four Easy steps to “Own Mahindra Online”.This is a very comprehensive digital transformation solution which includes payment online.Well done @vijaynakra and the automotive team for a timely pioneering initiative https://t.co/4HJN87gxyX
— Rajesh Jejurikar (@rajesh664) May 8, 2020