अब घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकेंगे महिंद्रा की गाड़ियां, पिज्जा से भी कम समय में होगी डिलीवरी!

अब घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकेंगे महिंद्रा की गाड़ियां, पिज्जा से भी कम समय में होगी डिलीवरी!

  •  
  • Publish Date - May 8, 2020 / 04:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने सभी दुकानों और संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। लॉक डाउन के दौरान दुकानें और शोरूम बंद होने से कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हालात को देखते हुए महिंद्रा कंपनी ने देश में अपनी पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री के लिए अपना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की है। कार खरीदने की प्रक्रिया शुरुआत से लेकर अंत तक इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पूरी होगी।

Read More: अब छत्तीसगढ़ का हर नगारिक देख सकेगा प्रशासन की सूचनाएं, मंत्री सिंहदेव ने किया ई-नोटिस बोर्ड मोबाइल एप का लोकार्पण

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अपने अधिकारिक ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी ने नई पहल ‘ओन ऑनलाइन’ (ऑनलाइन मालिक बनें) के तहत कार ऋण, बीमा, पुरानी कार के बदले नई कार, एसेसरीज और कार खरीदने से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। ग्राहक चार आसान चरणों में घर बैठे कार खरीदने का काम कर सकते हैं। 

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मीडिया बुलेटिन, 3341 हुई प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या, 200 की हुई मौत

यह आसान और सुविधाजनक 4-चरण की यात्रा है, जिससे ग्राहक पिज्जा डिलीवरी होने से कम समय में महिंद्रा की किसी गाड़ी को खरीद सकते हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपनी इस पहल से देशभर के 270 से अधिक डीलरों और करीब 900 से अधिक बिक्री केंद्रों को जोड़ा है।

Read More: डॉक्टर सुसाइड मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, पुलिस तलाश में जुटी