ठाणे, 30 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्राथमिकी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दो लोगों समेत करीब 10 लोगों ने व्यक्ति पर चाकुओं तथा तलवार से हमला किया। इस हमले में व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है।
उल्हासनगर थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला विवाहित है और उसके घटना में मारे गए व्यक्ति के साथ कथित तौर पर अवैध संबंध थे।
उन्होंने बताया कि हमले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
आरोपियों के खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा यासिर निहारिका
निहारिका