महाराष्ट्र बजट: महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह भत्ता, पांच सदस्यीय परिवार को तीन मुफ्त सिलेंडर |

महाराष्ट्र बजट: महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह भत्ता, पांच सदस्यीय परिवार को तीन मुफ्त सिलेंडर

महाराष्ट्र बजट: महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह भत्ता, पांच सदस्यीय परिवार को तीन मुफ्त सिलेंडर

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 03:16 PM IST, Published Date : June 28, 2024/3:16 pm IST

मुंबई, 28 जून (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को विधानमंडल में राज्य का 2024-25 का बजट पेश किया। बजट में महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक देने की योजना की घोषणा की गयी है। यह भत्ता 21 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिलेगा।

वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे पवार ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ को जुलाई महीने से लागू किया जाएगा। राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले इसे लागू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए सालाना बजटीय आवंटन 46,000 करोड़ रुपये किया जाएगा।

एक अन्य कल्याणकारी योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’ के तहत पांच सदस्यों के पात्र परिवार को हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 44 लाख किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)