मुंबई : महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी की खुदरा कीमत में चार रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है। हालांकि, कंपनी ने पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) का खुदरा मूल्य नहीं बढ़ाया है। कंपनी ने कहा है कि प्राकृतिक गैस आपूर्ति की लागत में 110 प्रतिशत की भारी वृद्धि के बाद दाम बढ़ाये गये हैं।
Read more : भाई के लिए बहन बनी दूल्हा, लेकर गई बारात, रीति रिवाज से सात फेरे लेकर विदा कर लाई भाभी
एमजीएल ने छह अप्रैल, 2022 से सीनएनजी की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी की है। एमजीएल ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार आधी रात से सीएनजी की कीमत 76 रुपये प्रति किलो होगी और घरेलू पीएनजी की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
कीमतों में इस ताजा वृद्धि से पहले सीएनजी के दाम में एक से पांच अप्रैल के बीच छह रुपये प्रति किलो की कमी आई थी। उसके बाद से इसमें 16 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। राज्य सरकार ने सीएनजी पर लगने वाले वैट को 13.5 प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया था जिसके बाद इसकी कीमतों में कमी की आई थी।