महाकुम्भः वाहनों के पार्किंग शुल्क के नकदी रहित भुगतान की सुविधा मिलेगी

महाकुम्भः वाहनों के पार्किंग शुल्क के नकदी रहित भुगतान की सुविधा मिलेगी

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 08:02 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 08:02 PM IST

महाकुम्भ नगर, नौ जनवरी (भाषा) महाकुम्भ मेले में वाहनों की पार्किंग के लिए नकद में शुल्क भुगतान के झंझट से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए पार्क प्लस कंपनी ने फास्टैग युक्त पार्किंग प्रबंधन प्रणाली बृहस्पतिवार को शुरू की।

पार्क प्लस के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित लखोटिया ने बताया कि प्रयागराज आने वाले तीर्थयात्री पार्क प्लस ऐप की मदद से सरकार की ओर से स्वीकृत पार्किंग में कार पार्क करने के लिए जगह तलाश कर सकते हैं, जगह बुक कर सकते हैं और फास्टैग के जरिये पार्किंग शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कार मालिक अपनी कार पर लगे फास्टैग का उपयोग कर पार्किंग स्थल पर शुल्क भुगतान कर सकेंगे। मेला प्राधिकरण ने सभी 30 पार्किंग स्थलों के प्रबंधन के लिए पार्क प्लस को अनुबंधित किया है।

लखोटिया ने बताया कि सभी पार्किंग स्थलों पर पार्क प्लस के सीसीटीवी और स्कैनर लगे हैं जो वाहनों पर लगे फास्टैग को स्कैन कर पार्किंग शुल्क काट लेंगे। पार्क प्लस ने पार्किंग स्थलों पर अन्य सुविधाएं जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन, जलपान, सुरक्षित शौचालय, चिकित्सा सहायता आदि की भी व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा कि महाकुम्भ मेले के दौरान प्रयागराज में 25 लाख से अधिक वाहनों के आने की संभावना है। पार्क प्लस का उद्देश्य महाकुम्भ में आने वाले सभी वाहन मालिकों को पार्किंग की चिंता से मुक्त रखना है।

भाषा राजेंद्र राजकुमार अनुराग

अनुराग