मैक्रोटेक डेवलपर्स की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 32 प्रतिशत बढ़कर 4,510 करोड़ रुपये |

मैक्रोटेक डेवलपर्स की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 32 प्रतिशत बढ़कर 4,510 करोड़ रुपये

मैक्रोटेक डेवलपर्स की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 32 प्रतिशत बढ़कर 4,510 करोड़ रुपये

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 10:21 AM IST
,
Published Date: January 6, 2025 10:21 am IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 4,510 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी की 2023 में इसी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में बिक्री बुकिंग 3,410 करोड़ रुपये रही थी।

लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ हमने 45.1 अरब रुपये (4,510 करोड़ रुपये) की अपनी सर्वश्रेष्ठ तिमाही बिक्री बुकिंग (प्री-सेल) दर्ज की है जो सालाना आधार पर 32 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।’’

चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान कंपनी ने अपनी बिक्री बुकिंग में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में 10,300 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,820 करोड़ रुपये हो गई है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स की मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे आवासीय संपत्ति बाजारों में मजबूत उपस्थिति है। इसने बेंगलुरु आवास बाजार में भी प्रवेश किया है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers