मैक्रोटेक डेवलपर्स का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 88 प्रतिशत बढ़कर 944 करोड़ रुपये पर

मैक्रोटेक डेवलपर्स का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 88 प्रतिशत बढ़कर 944 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 05:26 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 05:26 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाह में 88 प्रतिशत बढ़कर 944.4 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 503.3 करोड़ रुपये रहा था।

लोढ़ा ब्रांड के अंतर्गत संपत्ति कारोबार करने वाली मैक्रोटेक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 4,146.6 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,958.7 करोड़ रुपये रही थी।

चालू वित्त वर्ष (2024-25) की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,842.6 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 883.6 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कुल आय बढ़कर 9,749.5 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,385.6 करोड़ रुपये थी।

मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, “हमने तीसरी तिमाही में 4,510 करोड़ रुपये का अपना सर्वश्रेष्ठ तिमाही पूर्व-बिक्री प्रदर्शन किया।”

उन्होंने बताया कि यह लगातार चौथी तिमाही है जब हमने 4,000 करोड़ रुपये से अधिक पूर्व-बिक्री हासिल की है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ 12,820 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय