ल्यूपिन की सहायक कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका में नौ ब्रांड हासिल किए

ल्यूपिन की सहायक कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका में नौ ब्रांड हासिल किए

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 10:14 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 10:14 PM IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) दवा कंपनी ल्यूपिन ने शुक्रवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी ने इम्पिलोवेस्ट के साथ साझेदारी में किए गए सौदे के जरिए दक्षिण अफ्रीका में मेडिकल न्यूट्रिशनल इंस्टीट्यूट एसए (एमएनआई) से नौ ब्रांड हासिल किए हैं।

ल्यूपिन ने एक बयान में कहा कि फार्मा डायनेमिक्स ने दक्षिण अफ्रीकी निवेश फर्म इम्पिलोवेस्ट के साथ साझेदारी में किए गए सौदे के जरिए नौ ब्रांडों और उनके संबंधित ट्रेडमार्क का अधिग्रहण किया है।

इसमें कहा गया कि अधिग्रहित ब्रांडों में एंटागोलिन, रायचोल, न्यूरोवेंस, स्किनवेंस, फ्लैमलेव, रुमालिन, स्लीपवेंस, इम्यूनोवेंस और ओविवेंस शामिल हैं।

ये उत्पाद मेटाबॉलिक सिंड्रोम, इंसुलिन प्रतिरोध, संज्ञानात्मक कार्य, त्वचा स्वास्थ्य, सूजन, जोड़ों की देखभाल, नींद की गुणवत्ता, प्रतिरक्षा और महिलाओं के हार्मोनल स्वास्थ्य जैसी कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मददगार हैं।

ल्यूपिन के अध्यक्ष ईएमईए थिएरी वोले ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण ल्यूपिन के लिए पूरक और वैकल्पिक दवा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।’’

उन्होंने कहा कि एमएनआई के नवोन्मेषी पौधे-आधारित उत्पाद दक्षिण अफ्रीका में मरीजों को समग्र और टिकाऊ स्वास्थ्य सेवा समाधान प्रदान करने के कंपनी के लक्ष्य के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय