ल्यूमैक्स ऑटो ने ग्रीनफ्यूल एनर्जी के वैकल्पिक ईंधन कारोबार में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

ल्यूमैक्स ऑटो ने ग्रीनफ्यूल एनर्जी के वैकल्पिक ईंधन कारोबार में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

  •  
  • Publish Date - November 26, 2024 / 06:28 PM IST,
    Updated On - November 26, 2024 / 06:28 PM IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने ग्रीनफ्यूल एनर्जी सॉल्यूशंस के वैकल्पिक ईंधन कारोबार में 153.09 करोड़ रुपये में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।

वाहन कलपुर्जे बनाने वाली ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एलएटीएल) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह अधिग्रहण उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी ल्यूमैक्स रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के जरिये किया गया है। इस अधिग्रहण को कर्ज और आंतरिक स्रोतों के जरिये वित्तपोषित किया गया।

कंपनी ने कहा कि यह अधिग्रहण सीएनजी, हाइड्रोजन और अन्य अनुप्रयोगों के हरित तथा वैकल्पिक ईंधन खंड में एलएटीएल का प्रवेश है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय