नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) आईटी समाधान प्रदाता एलटीआई-माइंडट्री ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 7.14 प्रतिशत घटकर 1,085.4 करोड़ रुपये रह गया है। मुंबई स्थित इस कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,168.9 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 7.14 प्रतिशत बढ़कर 9,660.9 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि एक साल पहले यह 9,016.6 करोड़ रुपये थी।
क्रमिक रूप से, मुनाफे में 13.23 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि राजस्व में 2.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक देबाशीष चटर्जी ने कहा, ‘‘हमारी अलग-अलग एआई रणनीति ने हमें 1.68 अरब डॉलर का अब तक का सबसे अधिक ऑर्डर दर्ज करने में मदद की है, जो भविष्य के विकास की नींव रखता है।’’
तिमाही के अंत में कंपनी के पास 742 सक्रिय ग्राहक थे।
एलटीआई-माइंडट्री ने तीसरी तिमाही के दौरान 2,362 कर्मचारियों को जोड़ा, जिससे उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 86,800 हो गई।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय