एलटीआई आईमाइंडट्री का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 2.53 प्रतिशत बढ़कर 1,129 करोड़ रुपये
एलटीआई आईमाइंडट्री का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 2.53 प्रतिशत बढ़कर 1,129 करोड़ रुपये
मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) एलटीआई माइंडट्री का वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 2.53 प्रतिशत बढ़कर 1,128.6 करोड़ रुपये रहा।
आईटी सेवा कंपनी ने बुधवार को कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 1,100.7 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी शुद्ध मुनाफा बढ़कर, 4,602 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 4,585 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में राजस्व बढ़कर 9,771 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8,893 करोड़ रुपये था।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक देबाशीष चटर्जी ने कहा कि वर्तमान में वृहद आर्थिक परिवेश चुनौतीपूर्ण है।
कंपनी के निदेशक मंडल प्रति शेयर 45 रुपये का लाभांश घोषित किया है। इसे शेयरधारकों के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



