नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) क्लाउड सेवा कंपनी ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,407.02 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
एलएंडटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ कंपनी ने ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड में 21 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पांच नवंबर 2024 को एक निवेश समझौता किया है।’’
कंपनी सूचना के अनुसार, एलएंडटी तरजीही आवंटन के जरिये 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,079.27 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। द्वितीयक अधिग्रहण के माध्यम से अतिरिक्त छह प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 327.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
ई2ई नेटवर्क्स में हिस्सेदारी का अधिग्रहण 31 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है।
एलएंडटी ई2ई नेटवर्क्स में नियंत्रण हासिल नहीं करेगी।
दिल्ली स्थित ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड एक भारतीय क्लाउड कंपनी है जो अपने ग्राहकों को सार्वजनिक क्लाउड सेवाएं प्रदान करती है।
लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो कई भौगोलिक क्षेत्रों में परिचालन करती है।
भाषा निहारिका
निहारिका