एलएंडटी का सितंबर तिमाही का मुनाफा पांच प्रतिशत बढ़कर 3,395 करोड़ रुपये पर

एलएंडटी का सितंबर तिमाही का मुनाफा पांच प्रतिशत बढ़कर 3,395 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 06:34 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 06:34 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा पांच प्रतिशत बढ़कर 3,395 करोड़ रुपये हो गया। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

एलएंडटी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 3,223 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान, कंपनी की एकीकृत आय एक साल पहले की समान अवधि के 52,157.02 करोड़ रुपये से बढ़कर 62,655.85 करोड़ रुपये हो गई।

सितंबर तिमाही में कंपनी का खर्च एक साल पहले के 47,165.95 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 57,100.76 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘हमने वैश्विक वृहद आर्थिक अस्थिरता के बावजूद मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी का परियोजना और विनिर्माण कारोबार लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हमारे पास पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक की ऑर्डर बुक है जो इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और परियोजना प्रबंधन के क्षेत्रों में हमारी सिद्ध क्षमता का प्रमाण है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय