एलएंडटी को एनटीपीसी से मिला ‘‘बेहद बड़ा’’ ठेका

एलएंडटी को एनटीपीसी से मिला ‘‘बेहद बड़ा’’ ठेका

  •  
  • Publish Date - November 12, 2024 / 12:33 PM IST,
    Updated On - November 12, 2024 / 12:33 PM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी से मध्य प्रदेश और बिहार में ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए ‘‘बेहद बड़ा’’ ठेका मिला है।

कंपनी 15000 करोड़ रुपये के ठेके को ‘‘बेहद बड़ा’’ ठेका बताती है।

एलएंडटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, यह ठेका एलएंडटी एनर्जी कार्बनलाइट सॉल्यूशंस को मिला है। यह एलएंडटी की एक कारोबारी इकाई है।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ एलएंडटी एनर्जी कार्बनलाइट सॉल्यूशंस को मध्य प्रदेश और बिहार में ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए एनटीपीसी लिमिटेड से ‘लिमिटेड नोटिस टू प्रोसीड’ (एलएनटीपी) मिल गया है।

लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो कई भौगोलिक क्षेत्रों में परिचालन करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका