एलएंडटी को ओएनजीसी से मिला ठेका

एलएंडटी को ओएनजीसी से मिला ठेका

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 12:09 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 12:09 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) से एक ‘‘ बड़ा ठेका ’’ मिला है।

कंपनी 1,000-2,500 करोड़ रुपये के ठेके को ‘बड़ा ऑर्डर’ बताती है।

एलएंडटी ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि ठेका कंपनी की एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन (एलटीईएच) इकाई को मिला है।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ लार्सन एंड टुब्रो की इकाई को भारत के पश्चिमी तट पर पाइपलाइन रिप्लेसमेंट प्रोजेक्ट (पीआरपी VII ग्रुप बी) के आठवें चरण के लिए ओएनजीसी से ठेका मिला है।’’

लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, खरीद तथा निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, उन्न्त विनिर्माण व सेवाओं के कारोबार में है।

भाषा निहारिका

निहारिका