लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने आईआरएफ इंडिया के अध्यक्ष का पदभार संभाला

लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने आईआरएफ इंडिया के अध्यक्ष का पदभार संभाला

  •  
  • Publish Date - March 24, 2023 / 08:48 PM IST,
    Updated On - March 24, 2023 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) भारतीय सशस्त्र बल के इंजीनियरिंग विभाग के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने वैश्विक सड़क सुरक्षा निकाय अंतरराष्ट्रीय सड़क महासंघ (आईआरएफ) की भारतीय शाखा के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है।

अंतरराष्ट्रीय सड़क महासंघ के बयान के अनुसार, आईआरएफ के संचालन परिषद ने 18 मार्च, 2023 को सर्वसम्मति से सिंह को आईआरएफ-आईसी (इंडिया चैप्टर) का अध्यक्ष नियुक्त करने को मंजूरी दी।

सिंह ने इस पद पर अशोक बिल्डकॉन लि. के प्रबंध निदेशक सतीश पारेख की जगह ली है।

जिनेवा स्थित वैश्विक सड़क सुरक्षा निकाय आईआरएफ दुनिया भर में बेहतर और सुरक्षित सड़कों के लिए काम करता है।

भाषा रिया रमण

रमण