मुंबई, 18 अक्टूबर (भाषा) गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी एलएंडटी फाइनेंस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 696 करोड़ रुपये रहा।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 595 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसकी कुल परिसंपत्ति वृद्धि सितंबर तिमाही में 18 प्रतिशत और खुदरा क्षेत्र में वितरण में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
खुदरा कर्ज की वृद्धि 28 प्रतिशत रही और कुल मात्रा 88,795 करोड़ रुपये थी।
बयान में कहा गया है कि शुद्ध ब्याज मार्जिन और शुल्क समीक्षाधीन तिमाही के अंत में 10.86 प्रतिशत पर स्थिर थे।
भाषा अनुराग रमण
रमण