‘घर में कब तक पत्नी को निहारोगे?, L&T के Chairman ने दी हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह..वीडियो वायरल

L&T Chairman advises to work 90 hours : L&T Chairman एस एन एसएन सुब्रह्मण्यन का कर्मचारियों से बात करते हुए यह वीडियो सोशल मी​डिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके लेकर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - January 9, 2025 / 10:27 PM IST,
    Updated On - January 9, 2025 / 10:31 PM IST

नईदिल्ली: L&T Chairman advises to work 90 hours a week, जब इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दी, तो इसे लेकर देश ही नहीं विदेशों में बहस शुरू हो गई। अब एक और बड़ी कंपनी के चेयरमैन ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है, जो सुर्खियों में है।

read more: यूनान में पूर्व प्रधानमंत्री कोस्टास सिमिटिस का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

एल एंड टी के चेयरमैन ने अपने कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए हफ्ते में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया है। यही नहीं L&T के Chairman एसएन सुब्रह्मण्यन ने यहां तक कह दिया कि, ‘घर पर रहकर आखिर कितनी देर तक अपनी पत्नी को निहारोगे?’

एक वीडियो में एलएंडटी चेयरमैन ने न केवल हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह कर्मचारियों को दी, उन्होंने ये तक कह दिया कि, ‘आप घर पर रहकर अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताएं।’ सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों से बात करते हुए आगे कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं, अगर मैं ऐसा करवा सकता हूं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं।

L&T Chairman एस एन एसएन सुब्रह्मण्यन का कर्मचारियों से बात करते हुए यह वीडियो सोशल मी​डिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके लेकर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

read more:  अगर पुलिस पुणे में अपराध रोकने में असमर्थ है तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं उसकी कमी है: अजित पवार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

टॉप 5 FAQ: 

 

सवाल: एलएंडटी चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने 90 घंटे काम करने की सलाह क्यों दी?

जवाब: चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने अपने कर्मचारियों से बातचीत के दौरान कहा कि ऑफिस में अधिक समय बिताना चाहिए और 90 घंटे काम करने से व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को और अधिक अनुशासित बनाया जा सकता है। उन्होंने इसे कंपनी की प्रगति और व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

सवाल: 90 घंटे काम करने की सलाह पर जनता का क्या रिएक्शन है?

जवाब: इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने इसे असंवेदनशील और अव्यावहारिक बताया, जबकि कुछ ने इसे मजाक के रूप में लिया। वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर बहस भी छिड़ गई है।

सवाल: "पत्नी को निहारने" वाले बयान का क्या मतलब था?

जवाब: चेयरमैन ने यह बात हल्के-फुल्के अंदाज में कही थी, लेकिन इसे कई लोगों ने असंवेदनशील और पारिवारिक जीवन को कमतर आंकने वाला समझा। इस बयान ने सोशल मीडिया पर जमकर विवाद पैदा किया।

सवाल: क्या एसएन सुब्रह्मण्यन खुद 90 घंटे काम करते हैं?

जवाब: चेयरमैन ने कहा कि वे खुद रविवार को भी काम करते हैं और उन्हें खुशी होती अगर वे अपने कर्मचारियों से भी ऐसा करवा पाते। उन्होंने अपने जीवन में लंबे समय तक काम करने को अपनी सफलता का हिस्सा बताया।

सवाल: क्या भारत में सप्ताह में 90 घंटे काम करना व्यावहारिक है?

जवाब: भारत में औसत कार्य-सप्ताह 48 घंटे (6 दिन, 8 घंटे प्रतिदिन) है, और 90 घंटे काम करना न केवल अत्यधिक है, बल्कि स्वास्थ्य, वर्क-लाइफ बैलेंस और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इसे कई लोग अव्यावहारिक और अनुचित मानते हैं।