LPG Subsidy: 1000 रुपए हो सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम, इन उपभोक्ताओं को अब नहीं मिलेगी सब्सिडी!

LPG Subsidy: 1000 रुपए हो सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम! These LPG Gas Consumer will Not Get Benefit of Subsidy Price May Hike 1000

  •  
  • Publish Date - October 17, 2021 / 09:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नई दिल्ली: LPG Subsidy: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर जनता परेशान है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार रसोई गैस पर दिए जाने वाली सब्सिडी के नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि नए नियमों के अनुसार सरकार के पास 2 विकल्प है। पहला बिना सब्सिडी के सिलेंडर सप्लाई करे। दूसरा, कुछ ग्राहकों को सब्सिडी का लाभ दिया जाए।

Read More: दिल्ली से लौटकर अंबिकापुर पहुंचे मंत्री टीएस सिंहदेव, मेडिकल कॉलेज में पांच नवजात बच्चों की मौत को लेकर कही ये बात

सब्सिडी देने के बारे में सरकार की तरफ से कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 10 लाख रुपए इनकम के नियम को लागू रखा जाएगा और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। बाकी लोगों के लिए सब्सिडी खत्म हो सकती है।

Read More: ‘बनूंगी देश की पहली टॉपलेस प्रधानमंत्री, पीएम बनने के बाद भी नहीं पहनूंगी कपड़े’ युवती के इस बयान पर मचा बवाल

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गैस के दाम 1000 रुपए तक पहुंच सकता हैं। रकार की तरफ से किये गए मूल्यांकन से पता चला है कि ग्राहक 1000 रुपए तक देने के लिए तैयार हैं। ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से कुछ जगहों पर एलपीजी पर सब्सिडी बंद है और यह नियम मई 2020 से चला आ रहा है।

Read More: रिहायशी इलाकों में तेंदुए का आतंक, घर मे बंधे मवेशियों को बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल