LPG Gas Latest Price: LPG ग्राहकों के लिए खुशखबरी! 300 रुपए सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर, इतने दिनों तक उठा सकते हैं लाभ

LPG ग्राहकों के लिए खुशखबरी! 300 रुपए सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर, LPG Gas Price Reduced by 300 Rupees in Across Country

  •  
  • Publish Date - June 20, 2024 / 10:35 PM IST,
    Updated On - June 20, 2024 / 10:35 PM IST

नई दिल्लीः LPG Gas Price Reduced by 300 Rupees देश में सत्ता में एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार की वापसी हुई है। ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्ववर्ती सरकार में लागू की गई योजनाओं को मोदी सरकार जारी रखेगी। पिछले कार्याकाल में जैसे हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा था, ठीक वैसे ही तीसरे कार्यकाल में मिलती रहेगी। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना यानी पीएमयूवाई भी शामिल है। इस योजना की शुरुआत साल 2016 में की गई थी। योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एक साल में 12 रिफिल दिए जाते हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी मिलती रहेगी। हालांकि, ये सब्सिडी अगले 9 महीने तक मिलेगी।

Read More : रद्द होगी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की विधायकी? हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला 

LPG Gas Price Reduced by 300 Rupees बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में सामान्य ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है। वहीं, उज्जवला लाभार्थियों को 300 रुपये की छूट के बाद 503 रुपये में सिलडेंर मिल रहा है। बता दें कि मार्च महीने में केंद्र सरकार की कैबिनेट ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की लक्षित सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी थी। योजना के लाभार्थियों को यह सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक के लिए मिलेगी। इसका मतलब ये हुआ कि अभी अगले 9 महीने तक ग्राहक 300 रुपये की छूट का लाभ ले सकेंगे।

Read More : Namrata Malla Hot Pic: नम्रता मल्ला ने शॉर्ट डांस में जमकर हिलाई कमर, सिजलिंग अवतार देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने 

क्या है उज्जवला योजना

इस योजना की शुरुआत साल 2016 में की गई थी। योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एक साल में 12 रिफिल दिए जाते हैं। योजना में 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। 1 मार्च, 2024 तक 10.27 करोड़ से अधिक पीएमयूवाई लाभार्थी हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। बता दें कि सरकार योजना के तहत 75 लाख नए कनेक्शन देने की योजना पर काम करेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो