LPG Gas Price Latest News Today: 25 रुपए महंगा हुआ रसोई गैस, त्योहारी सीजन में आम आदमी को लगा जोर का झटका, लोग बोले- और कितने बुरे दिन देखने होंगे

LPG Gas Price Latest News Today: 25 रुपए महंगा हुआ रसोई गैस, त्योहारी सीजन में आम आदमी को लगा जोर का झटका, लोग बोले- और कितने बुरे दिन देखने होंगे

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 09:36 AM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 09:36 AM IST

ढाकाः LPG Gas Price Latest News Today भारत में इन दिनों नवरात्र की धूम है। जगह-जगह पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं। शक्ति आराधना के इस पर्व को पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू इन पर्व को हिंदू भी मनाते हैं। त्योहारी सीजन के बीच आम आदमी को एक बड़ा झटका लगा है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।

Read More: BJP leader with woman Video : गंदी गाली देते हुए पकड़ लिया महिला का ये अंग, बीच सड़क पर भाजपा नेता की करतूतों का वीडियो वायरल

LPG Gas Price Latest News Today दरअसल बांग्लादेश की सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। दुर्गा पूजा से पहले गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाना यहां की जनता के लिए किसी झटके से कम नहीं है। बता दें कि बांग्लादेश में रहने वोल हिंदू दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाते हैं। रिपोर्ट की मानें तो सरकार ने एलपीजी गैस के दाम में 35 टका की बढ़ोतरी की है। वहीं, बात करें पिछले 4 महीने की तो यहां पिछले 4 महीने में गैस की कीमतों में 100 टका (भारतीय मुद्रा के अनुसार 70 रुपए) की बढ़ोतरी की गई है।

Read More: Gold Mukut of Mata Kali Theft: बंगालियों की आराध्य माता काली का सोने का मुकुट चोरी, पीएम मोदी ने किया था भेंट, 52 शक्तिपीठों में से है एक

बांग्लादेश ऊर्जा विनियामक आयोग (बीईआरसी) के अनुसार, फरवरी से पहले कीमत में कमी की कोई संभावना नहीं है। बीईआरसी हर महीने एलपीजी की कीमत को संशोधित करता है। एलपीजी का आयात मूल्य अपरिवर्तित रहा है, डॉलर की मजबूती के कारण कीमत में थोड़ी वृद्धि हुई है। बीईआरसी के अनुसार, पिछले चार महीनों में 12 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 टका की वृद्धि हुई है। जुलाई में कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई, जब 12 किलो के सिलेंडर की कीमत 3 टका बढ़ी। अगस्त में 11 टका बढ़कर 1,377 टका हो गई। सितंबर तक कीमत 1,421 टका तक पहुंच गई और इस महीने इसमें 35 टका और बढ़ गया।

Read More: Pune News : सैंडविच खाने के बाद स्टूडेंट्स की बिगड़ी तबीयत, 28 छात्रों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो