LPG Gas Cylinder Price Today 1 june

महीने के पहले दिन बड़ी राहत, LPG स‍िलेंडर के दामों में आई भारी गिरावट, अब खरीद सकते हैं इतने रुपए में

महीने के पहले दिन बड़ी राहत, LPG स‍िलेंडर के दामों में आई भारी गिरावट! LPG Gas Cylinder Price Today 1 june

Edited By :   Modified Date:  June 1, 2023 / 07:14 AM IST, Published Date : June 1, 2023/7:14 am IST

नई दिल्ली। LPG Gas Cylinder Price Today 1 june महीने के पहले दिन एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। दरअसल, एक जून यानी आज से LPG स‍िलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती देखने को मिली है। तेल कंपनियों के अनुसार आज एक जून से गैस स‍िलेंडर की कीमत में 83 रूपए कम हो गए है। यानी अब 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस स‍िलेंडर के ल‍िए अब 1773 रुपये देने होंगे। पहले यह स‍िलेंडर 1856.50 रुपये का था

Read More: आज 1 जून से बदल जायेंगे ये सभी नियम, जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, सिलेंडर और बैंक नियमों में भी होगा बदलाव

कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर के नए रेट

LPG Gas Cylinder Price Today 1 june गैस स‍िलेंडर द‍िल्‍ली में 1856.50 रुपये से घटकर 1773 रुपये का रह गया है। कोलकाता में पहले के 1960.50 रुपये के मुकाबले अब 1875.50 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह मुंबई में पहले यह 1808.50 रुपये का म‍िलता था, जो क‍ि अब 1725 रुपये का म‍िलेगा। चेन्‍नई में 2021.50 रुपये से कीमत घटकर 1937 रुपये रह गई है।

Read More: ‘कट्टर हिंदुत्व को मानते हैं CM केजरीवाल’, ओवैसी ने लगाए आरोप, अध्यादेश के खिलाफ नहीं करेंगे AAP का समर्थन

कमर्शियल एलपीजी स‍िलेंडर में राहत देने के अलावा तेल कंपन‍ियों की तरफ से जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) के दाम में भी कटौती की गई है। कीमत में करीब 6,600 रुपये की कमी आई है। इसका असर आने वाले समय में हवाई यात्रा पर पड़ सकता है। नई दरों को 1 जून से लागू कर द‍िया गया है। तेल कंपन‍ियों ने घरेलू LPG स‍िलेंडर की कीमत में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं क‍िया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक