नई दिल्लीः LPG cylinder prices today जनता को एक बार फिर बड़ी राहत मिली है। दरसअल आज यानि 1 अगस्त 2022 को एलपीजी गैस की कीमतों में कमी की गई है। पेट्रोलियम कंपनी की ओर से गैस के दाम में 36 रुपए की कटौती की गई है। हालांकि दाम में कटौती सिर्फ कॉमर्सियल सिलेंडर यानि 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए की गई है। इस कटौती के बाद 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। अभी इसकी कीमत 2012.50 रुपए थी। वहीं, घरेलू सिलेंडर के दाम फिलहाल पिछले महीने के अनुसार ही रहेंगे।
LPG cylinder prices slashed बता दें कि पिछले महीने जुलाई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. तब सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया था। उस समय पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 50 रुपए बढ़कर 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है।
इससे पहले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,003 रुपए थी। दिल्ली में पिछले एक साल में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 215 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसकी कीमत 834.50 रुपए बढ़कर 1,003 रुपऐ पहुंच गई थी, जो अब 50 रुपए और बढ़ गई है।
मॉयल लि. पर सीमा से अधिक उत्पादन के लिए 16.77…
7 hours ago