मुंबई, तीन जुलाई (भाषा) लिथियम-आयन बैटरी पैक विनिर्माता तथा पुनर्चक्रण कंपनी लोहुम ने मैंगनीज आधारित लिथियम-आयन बैटरी विकसित करने तथा उसका विनिर्माण करने के लिए अगले तीन साल में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की बुधवार को घोषणा की।
इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि उसने नई परियोजना में मदद के लिए टेस्ला के अनुभवी चैतन्य शर्मा को अपने साथ लिया है।
शर्मा ने उत्तरी अमेरिका की दो पहली गीगाफैक्टरी टेस्ला और आईएम3एनवाई में काम किया है। वह आईएम3एनवाई में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद पर रहे हैं।
लोहुम ने कहा कि प्रौद्योगिकी के विकास को खान मंत्रालय से अनुसंधान एवं विकास अनुदान के जरिये समर्थन दिया जाएगा।
कंपनी ने कहा, लोहुम की योजना अगले तीन वर्षों में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से 20 गीगावाट घंटे से अधिक की क्षमता स्थापित करने की है। इससे इस क्षेत्र में संबंधित प्रौद्योगिकी विकास को भी वित्तपोषित किया जाएगा।
लोहुम के संस्थापक एवं सीईओ रजत वर्मा ने कहा, ‘‘ एलएमएफपी प्रौद्योगिकी विकसित करने से लोहुम को उच्च ऊर्जा घनत्व, बढ़ी हुई लागत-प्रभावशीलता, उच्च सुरक्षा, स्थिरता तथा जलवायु परिवर्तन के लिए बैटरियों की तापीय अनुकूलनशीलता उपलब्ध कराकर ऊर्जा बदलाव में तेजी लाने में मदद मिलेगी।’’
भाषा निहारिका रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)