लोहुम क्लीनटेक ने अमेरिकी कंपनियों के साथ किया समझौता

लोहुम क्लीनटेक ने अमेरिकी कंपनियों के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 10:54 AM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 10:54 AM IST

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) लोहुम क्लीनटेक ने अमेरिका स्थित रीएलिमेंट टेक्नोलॉजीज और अमेरिकन मेटल्स के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत वह तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश से अमेरिका में लिथियम-आयन बैटरी सामग्री प्रसंस्करण सुविधा संयुक्त रूप से स्थापित करेगी।

लिथियम-आयन बैटरी पैक विनिर्माता व पुनर्चक्रण लोहुम क्लीनटेक ने बयान में कहा, ‘‘ 15.5-जीडब्ल्यूएच पूर्णतः एकीकृत बैटरी पुनर्चक्रण, पुनःउपयोग और महत्वपूर्ण सामग्री उत्पादन संयंत्र से शुरू में प्रतिवर्ष 315,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की आवश्यकता पूरी होने की उम्मीद है। कच्चे माल की उपलब्धता के आधार पर इसमें निरंतर वृद्धि होगी। साथ ही 250 हरित रोजगारों का सृजन भी होगा।’’

लोहुम क्लीनटेक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रजत वर्मा ने कहा, ‘‘ लोहुम उत्तरी अमेरिका में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहा है। इसलिए हम रीएलिमेंट और अमेरिकन मेटल्स के साथ साझेदारी का स्वागत करते हैं। हमारा मानना ​​है कि यह संयुक्त उद्यम अमेरिका में मजबूत व महत्वपूर्ण सामग्री आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्माण में मदद करेगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका