Loan Interest Rate: बजट से पहले इन बैंक के ग्राहकों को तगड़ा झटका! ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, EMI पर पड़ेगा सीधा असर

Interest Rate: बजट से पहले इन बैंक के ग्राहकों को तगड़ा झटका! ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, EMI पर पड़ेगा सीधा असर Loan Interest Rate

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 01:07 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 01:12 PM IST

Loan Interest Rate: आजकल कई लोग जरूरी कामों के चलते बैंक से लोन लेते हैं। ऐसे में अगर भविष्य में आप भी बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल, कई बड़े बैंकों ने जुलाई महीने में मार्जिनल कॉस्ट आफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव कर दिया है। बता दें कि MCLR वह मिनिमम दर है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन दे सकता है। बता दें कि RBI ने  अलग-अलग तरह के लोन की ब्याज दरों को निर्धारित करने के लिए साल 2014 में MCLR रेट की शुरुआत की थी।

Read More: Samvida Karmachari Latest News: खत्म हुआ संविदा कर्मचारियों का इंतजार, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, अब मिलेगा इस खास सुविधा का लाभ 

MCLR रेट से EMI पर पड़ता है असर

बता दें कि MCLR  रेट के बढ़ने या घटना से ही ग्राहकों की EMI तय होती है। ऐसे में अगर कोई बैंक MCLR रेट में बढ़ोतरी करती है तो आपके लोन की दरें बढ़ जाएगी। वहीं, अगर बैंक MCLR रेट कम करेगी तो  लोन की दर भी कम हो जाएगी। ऐसे में जुलाई महीने में ऐसे छह बैंकों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने अपने MCLR  रेट में बदलाब किया है। आइए जानते हैं कौनसे हैं वो बैंक..

पंजाब नेशनल बैंक बैंक (PNB lending rates)

पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक का ओवरनाइट रेट 8.25% है। एक महीने के लिए MCLR आधारित उधार दर 8.30% है। तीन महीने की दर 8.50% है। एक साल की दर 8.85% है और तीन साल की अवधि के लिए 9.15% है. ये दरें 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हैं।

Read More: IAS officer Pooja Khedkar: ट्रेनी IAS पूजा के बाद अब मुश्किल में उनके माता पिता! मनोरमा खेडकर के खिलाफ इस मामले में FIR दर्ज

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

बदलाव के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का  (Bank of Baroda) ओवरनाइट MCLR रेट 8.15 पर्सेंट, 1 महीने का MCLR रेट 8.35 पर्सेंट, 3 महीने का MCLR  रेट, 8.45 पर्सेंट, 6 महीने का MCLR रेट 8.70 पर्सेंट जबकि 1 साल का MCLR रेट 8.90 पर्सेंंट है। ये दरें 12 जुलाई, 2024 से प्रभावी हैं।

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)

IDBI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक का लेटेस्ट ओवरनाइट MCLR 8.40 %, 1 महीने के लिए MCLR 8.55 %, 3 महीने के लिए MCLR 8.85 %, 6 महीने का MCLR 9.10 %, 1 साल का MCLR 9.15 पर्सेंट, 2 साल का MCLR 9.70 % जबकि 3 साल का एमसीएलआर 10.10% है। ये दरें 12 जून, 2024 से प्रभावी हैं।

Read More: Anant-Radhika Wedding: खुद को रोक नहीं सके दिग्गज, जमकर थिरके अनंत-राधिका की शादी में

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

HDFC बैंक ने ओवरनाइट MCLR रेट में 10 आधार अंकों की कटौती की है, जो 9.05 % से घटकर 8.95 % हो गया है। जबकि 1 महीने के लिए 10 आधार अंक बढ़कर यह 9% से बढ़कर 9.10 पर्सेंट,  3 महीने की अवधि के 5 आधार अंक बढ़कर 9.15 पर्सेंट से 9.20% हो गया है। वहीं, बैंक ने 6 महीने के MCLR को 9.30 पर्सेंट से बढ़ाकर 9.35 पर्सेंट, 1 साल के MCLR को 9.30 पर्सेंट से बढ़ाकर 9.40 पर्सेंट कर दिया है। दूसरी ओर संशोधन के बाद 2 साल और 3 साल के MCLR को बढ़ाकर 9.40 पर्सेंट कर दिया गया है। ये दरें 8 जुलाई, 2024 से प्रभावी हैं।

यस बैंक (Yes Bank)

यस बैंक का ओवरनाइट MCLR 9.10 पर्सेंट है। जबकि 1 महीने के लिए MCLR 9.45 %, 3 महीने के लिए 10.10 %, 6 महीने के लिए 10.35 % और 1 साल के लिए 10.50 % है। नई दरें 1 जुलाई, 2024 से लागू हो गई है।

Read More: Jalandhar West Assembly By-election Result: उपचुनाव में भी खुला आम आदमी पार्टी का खाता, इस सीट से दर्ज की बड़ी जीत 

केनरा बैंक (Canara Bank)

केनरा बैंक ने ओवरनाइट रेट्स 8.20% कर दिया है.। एक महीने की दर 8.30% है। तीन महीने की दर 8.40%, छह महीने की दर 8.75%, इसके अलावा एक साल के लिए रेट्स 8.95 प्रतिशत हैं। वहीं, दो साल के लिए दर 9.25% हैंष नई दरें 12 जुलाई 2024 से लागू हो गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp