Loan Interest Rate: आजकल कई लोग जरूरी कामों के चलते बैंक से लोन लेते हैं। ऐसे में अगर भविष्य में आप भी बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये एक महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल, कई बड़े बैंकों ने जुलाई महीने में मार्जिनल कॉस्ट आफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव कर दिया है। बता दें कि MCLR वह मिनिमम दर है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन दे सकता है। बता दें कि RBI ने अलग-अलग तरह के लोन की ब्याज दरों को निर्धारित करने के लिए साल 2014 में MCLR रेट की शुरुआत की थी।
MCLR रेट से EMI पर पड़ता है असर
बता दें कि MCLR रेट के बढ़ने या घटना से ही ग्राहकों की EMI तय होती है। ऐसे में अगर कोई बैंक MCLR रेट में बढ़ोतरी करती है तो आपके लोन की दरें बढ़ जाएगी। वहीं, अगर बैंक MCLR रेट कम करेगी तो लोन की दर भी कम हो जाएगी। ऐसे में जुलाई महीने में ऐसे छह बैंकों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने अपने MCLR रेट में बदलाब किया है। आइए जानते हैं कौनसे हैं वो बैंक..
पंजाब नेशनल बैंक बैंक (PNB lending rates)
पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक का ओवरनाइट रेट 8.25% है। एक महीने के लिए MCLR आधारित उधार दर 8.30% है। तीन महीने की दर 8.50% है। एक साल की दर 8.85% है और तीन साल की अवधि के लिए 9.15% है. ये दरें 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
बदलाव के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का (Bank of Baroda) ओवरनाइट MCLR रेट 8.15 पर्सेंट, 1 महीने का MCLR रेट 8.35 पर्सेंट, 3 महीने का MCLR रेट, 8.45 पर्सेंट, 6 महीने का MCLR रेट 8.70 पर्सेंट जबकि 1 साल का MCLR रेट 8.90 पर्सेंंट है। ये दरें 12 जुलाई, 2024 से प्रभावी हैं।
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
IDBI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक का लेटेस्ट ओवरनाइट MCLR 8.40 %, 1 महीने के लिए MCLR 8.55 %, 3 महीने के लिए MCLR 8.85 %, 6 महीने का MCLR 9.10 %, 1 साल का MCLR 9.15 पर्सेंट, 2 साल का MCLR 9.70 % जबकि 3 साल का एमसीएलआर 10.10% है। ये दरें 12 जून, 2024 से प्रभावी हैं।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
HDFC बैंक ने ओवरनाइट MCLR रेट में 10 आधार अंकों की कटौती की है, जो 9.05 % से घटकर 8.95 % हो गया है। जबकि 1 महीने के लिए 10 आधार अंक बढ़कर यह 9% से बढ़कर 9.10 पर्सेंट, 3 महीने की अवधि के 5 आधार अंक बढ़कर 9.15 पर्सेंट से 9.20% हो गया है। वहीं, बैंक ने 6 महीने के MCLR को 9.30 पर्सेंट से बढ़ाकर 9.35 पर्सेंट, 1 साल के MCLR को 9.30 पर्सेंट से बढ़ाकर 9.40 पर्सेंट कर दिया है। दूसरी ओर संशोधन के बाद 2 साल और 3 साल के MCLR को बढ़ाकर 9.40 पर्सेंट कर दिया गया है। ये दरें 8 जुलाई, 2024 से प्रभावी हैं।
यस बैंक (Yes Bank)
यस बैंक का ओवरनाइट MCLR 9.10 पर्सेंट है। जबकि 1 महीने के लिए MCLR 9.45 %, 3 महीने के लिए 10.10 %, 6 महीने के लिए 10.35 % और 1 साल के लिए 10.50 % है। नई दरें 1 जुलाई, 2024 से लागू हो गई है।
केनरा बैंक (Canara Bank)
केनरा बैंक ने ओवरनाइट रेट्स 8.20% कर दिया है.। एक महीने की दर 8.30% है। तीन महीने की दर 8.40%, छह महीने की दर 8.75%, इसके अलावा एक साल के लिए रेट्स 8.95 प्रतिशत हैं। वहीं, दो साल के लिए दर 9.25% हैंष नई दरें 12 जुलाई 2024 से लागू हो गई है।
एयर इंडिया को अव्वल दर्जे की एयरलाइन बनाने के लिए…
11 hours agoकृषि मंत्री ने बजट से पहले राज्यों के साथ योजनाओं…
11 hours agoपस्त कारोबार के बीच तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित
12 hours ago