नए समझौतों के तहत एलएनजी 2026 से मिलनी शुरू होगी : गेल

नए समझौतों के तहत एलएनजी 2026 से मिलनी शुरू होगी : गेल

  •  
  • Publish Date - August 28, 2024 / 06:46 PM IST,
    Updated On - August 28, 2024 / 06:46 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड वर्ष 2026 से दो नए अनुबंधों के तहत तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का आयात शुरू करेगी। कंपनी ने ईंधन के परिवहन के लिए एक और जहाज जोड़ा है। कंपनी के चेयरमैन संदीप कुमार गुप्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने इस साल जनवरी में एलएनजी आयात करने के लिए एक-के-बाद-एक सौदों पर हस्ताक्षर किए थे। इसने सबसे पहले नीदरलैंड के ऊर्जा कारोबारी विटोल से 10 साल के लिए 10 लाख टन एलएनजी आयात करने का सौदा किया और फिर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एडनॉक-गैस से प्रतिवर्ष पांच लाख टन एलएनजी खरीदने का एक और समझौता किया।

कंपनी की वार्षिक आम बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘एक अग्रणी प्राकृतिक गैस कारोबारी के रूप में आपकी कंपनी आपूर्ति सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्व को पहचानती है। इस दिशा में, हमने वर्ष 2026 से शुरू होने वाले दो 10-वर्षीय एलएनजी आपूर्ति समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

भारत अपनी गैस की जरूरतों का लगभग आधा हिस्सा आयात करता है क्योंकि स्थानीय उत्पादन मांग को पूरा करने के लिए अपर्याप्त है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय