जीवन बीमा कंपनियों का नया प्रीमियम संग्रह जून तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़ा

जीवन बीमा कंपनियों का नया प्रीमियम संग्रह जून तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 07:08 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 07:08 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) जीवन बीमा कंपनियों का नए कारोबार से प्रीमियम संग्रह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 22.9 प्रतिशत बढ़ गया।

जीवन बीमा परिषद की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में बीमा कंपनियों ने नए कारोबार से कुल 89,726 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 73,004 करोड़ रुपये था।

जून के महीने में नए बीमा कारोबार से प्रीमियम संग्रह 14.80 प्रतिशत बढ़कर 42,433 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 36,961 करोड़ रुपये था।

व्यक्तिगत उपभोक्ताओं की तरफ से अधिक बीमा सुरक्षा की मांग मजबूत रहने से जून में नई पॉलिसी जारी करने में सालाना आधार पर 12.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान 21,79,282 नई पॉलिसी जारी की गईं जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 19,43,529 पॉलिसी जारी हुई थीं।

आंकड़ों के मुताबिक, जीवन बीमा उद्योग में व्यक्तिगत एकल प्रीमियम सालाना आधार पर 5.94 प्रतिशत बढ़कर जून में 3,823 करोड़ रुपये हो गया। वहीं तिमाही में एकल प्रीमियम में 14.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।

व्यक्तिगत गैर-एकल प्रीमियम जून में 19.61 प्रतिशत बढ़कर 8,310 करोड़ रुपये हो गया। वहीं तिमाही संग्रह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 19.92 प्रतिशत अधिक रहा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय