LIC Scheme for Women: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई LIC बीमा सखी योजना ने शानदार सफलता हासिल की है। महज एक महीने में इस स्कीम के तहत 50 हजार से अधिक महिलाओं ने पंजीकरण कराया है, जिससे यह पहल बेहद लोकप्रिय साबित हो रही है। बता दें कि, यह योजना खासतौर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है।
बीमा सखी योजना का उद्देश्य?
बीमा सेक्टर का लगातार विस्तार हो रहा है, ऐसे में यहां करियर की संभावना भी बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए LIC बीमा सखी योजना की शुरुआत की गई है। यह स्कीम बीमा क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से लॉन्च की गई है। इससे जुड़कर महिलाएं LIC एजेंट बन सकती हैं और आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती हैं।
दसवीं पास महिलाएं आवेदन के लिए पात्र
इस योजना में 10वीं पास, 18 से 70 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। सरकार का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 2 लाख बीमा सखियों की भर्ती करना है। LIC बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को बीमा पॉलिसी बेचनी होती हैं। उन्हें LIC द्वारा निर्धारित सालाना टार्गेट पूरा करना होता है। पॉलिसी बेचने पर उन्हें कमीशन भी दिया जाता है।
हर महीने 7 हजार रुपये की कमाई
बता दें कि, बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को पहले वर्ष में 7,000 रुपये प्रति माह, दूसरे वर्ष में 6,000 रुपये, और तीसरे वर्ष में 5,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा, बीमा पॉलिसियों की बिक्री के आधार पर कमीशन भी मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन ऑफलाइन यानी LIC के नजदीकी कार्यालय जाकर या ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन के साथ आपको दो लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो, एज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और 10वीं के सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी लगानी होगी। इसके साथ बैंक अकाउंट की डिटेल भी देनी होगी।