(फाइल तस्वीर के साथ)
नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने रेलवे उपक्रम आईआरसीटीसी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर करीब 9.3 प्रतिशत कर दिया है।
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) में उसकी हिस्सेदारी 16 दिसंबर, 2022 से लेकर 11 सितंबर, 2024 के दौरान खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 2.02 प्रतिशत बढ़ गई है।
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने कहा, ‘‘एलआईसी ने आईआरसीटीसी के इक्विटी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी को 5,82,22,948 शेयर यानी 7.28 प्रतिशत से बढ़ाकर 7,43,79,924 शेयर यानी 9.29 प्रतिशत कर दिया है।’’
बीएसई पर एलआईसी का शेयर पिछले बंद भाव से 1.81 प्रतिशत बढ़कर 1031.45 रुपये पर बंद हुए।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय