एलआईसी म्यूचुअल फंड की विलय व अधिग्रहण के जरिये कारोबार विस्तार की योजना

एलआईसी म्यूचुअल फंड की विलय व अधिग्रहण के जरिये कारोबार विस्तार की योजना

एलआईसी म्यूचुअल फंड की विलय व अधिग्रहण के जरिये कारोबार विस्तार की योजना
Modified Date: August 14, 2024 / 01:47 pm IST
Published Date: August 14, 2024 1:47 pm IST

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल), 14 अगस्त (भाषा) एलआईसी की सहयोगी कंपनी एलआईसी म्यूचुअल फंड अपनी प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) को बढ़ाने के लिए विलय व अधिग्रहण के जरिये वृद्धि की संभावना तलाश रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एलआईसी म्यूचुअल फंड के पास जुलाई 2024 तक 33,000 करोड़ रुपये की एयूएम थीं।

एलआईसी म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार झा ने कहा, ‘‘ हम अब विलय व अधिग्रहण के जरिये वृद्धि के रास्ते तलाश रहे हैं। कंपनी एक फंड हाउस को खरीदने की तलाश में है और योजना पर काम जारी है।’’

 ⁠

एलआईसी म्यूचुअल फंड ने जुलाई 2023 में 133 करोड़ रुपये में आईडीबीआई म्यूचुअल फंड का अधिग्रहण किया था।

झा ने कहा, ‘‘ एक फंड हाउस पर विचार जारी है और खरीद के लिए धन की कोई समस्या नहीं है।’’

कारोबार बढ़ाने के लिए कंपनी देशभर में शाखा नेटवर्क को मजबूत करने की भी योजना बना रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल हमारी 36 शाखाएं हैं। चालू वित्त वर्ष के अंत तक इस संख्या को बढ़ाकर 50 करने की योजना है।’’

एलआईसी म्यूचुअल फंड भी अपने ऐप को जीरोधा और अपस्टॉक्स जैसे अन्य ऐप के साथ एकीकृत कर डिजिटल बदलाव पर काम कर रहा है।

झा ने कहा कि कंपनी अपने इक्विटी फंड प्रबंधन दल को भी मजबूत करने की प्रक्रिया में है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में