LIC Jeevan Pragati Plan: LIC के इस प्लान से कम बचत में होगा लाखों का फायदा, हर 5 साल में बढ़ेगा रिस्क कवर, यहां देखें किस उम्र के लोगों को मिलेगा लाभ

LIC Jeevan Pragati Plan: LIC के इस प्लान से कम बचत में होगा लाखों का फायदा, हर 5 साल में बढ़ेगा रिस्क कवर, यहां देखें किस उम्र के लोग उठा सकते हैं लाभ

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 10:38 AM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 10:38 AM IST

LIC Jeevan Pragati Plan:  महंगाई के इस दौर में हर कोई चाहता है कि वे कम समय में ज्यादा पैसे कमाएं या फिर कम निवेश करके ज्यादा का फायदा मिले,लेकिन कई बार लोग सही जानकारी नहीं होने की वजह से ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्लान लेकर आया है, जिसका फायदा 12 साल के बच्चों से लेकर 45 साल तक के लोग उठा सकते हैं। यह एलआईसी की जीवन प्रगति पॉलिसी है, जिसमें आप कम निवेश करके ज्यादा का फायदा उठा सकते हैं।

Read More: PM Modi with Olympians : पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी की मुलाकात, विनेश फोगाट को लेकर कह दी ये बात 

क्या है खासियत

बता दें कि एलआईसी की जीवन प्रगति पॉलिसी से आप हर रोज 200 रुपए जमा करके 28 लाख रुपए तक फंडा पास सकते हैं। LIC की इस स्कीम में निवेश करने के लिए मिनिमम आयु सीमा 12 साल तय की गई है, जबकि अधिकतम 45 साल है। इस पॉलिसी के साथ ग्राहकों कों रिस्क कवर भी मिलने वाला है। इसकी खासियत है कि इसमें निवेशकों का रिस्क कवर हर पांच साल में बढ़ता है। मतलब ये कि आपको मिलने वाला अमाउंट पांच साल में बढ़ता है।

Read More: Pendra News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला अस्पताल के मरीजों को खाने में परोसा मुर्गा-भात, बजरंग दल के लोगों ने जताया विरोध, मामला पहुंचा थाने 

क्या है LIC जीवन प्रगति पॉलिसी

एलआईसी जीवन प्रगति प्लान देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का खास प्लान है जो कि पॉलिसी होल्डर को ₹200 प्रतिदिन निवेश के हिसाब से मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपए तक का फंड रिटर्न करता है। यदि आप छोटी-छोटी बचत के जरिए एक मोटा फंड जुटाने का प्रयास कर रहे हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि आप एलआईसी जीवन प्रगति प्लेन का विकल्प चुनें। अगर कोई पॉलिसी होल्‍डर हर रोज 200 रुपये के हिसाब से इस पॉलिसी में निवेश करता है तो महीने में वो 6000 रुपये का निवेश करता है। ऐसे में देखें तो साल में 72,000 रुपए जमा होंगे। अब इस स्कीम में 20 साल तक जमा करने पर आप कुल 14,40,000 रुपये का निवेश करेंगे। वहीं सभी फायदे को जोड़ दिया जाए तो यह अमाउंट 28 लाख रुपये होगा।

Read More: PM Modi with Olympians : पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से बात कर रहे पीएम मोदी, देखें लाइव वीडियो 

ऐसे खरीदें प्लान

LIC Jeevan Pragati Plan:  जीवन प्रगति प्लान खरीदने के लिए आपको अपने नजदीकी एलआईसी कार्यालय में जाकर एजेंट से संपर्क करना होगा। इसके बाद एजेंट को बताना होगा कि आप एलआईसी जीवन प्रगति प्लान खरीदने के इच्छुक हैं। इसके बाद आपको जीवन प्रगति प्लेन से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की जाएगी और आपको 12 से अधिकतम 20 साल तक का कोई प्लान खरीदने के लिए कहा जाएगा। आप अपनी सुविधा अनुसार मैच्योरिटी की अवधि सेलेक्ट करके प्लान खरीद सकते हैं जिसका प्रीमियम भुगतान तिमाही, छमाही या  सालाना किया जा सकता है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp