एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ा

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 09:35 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 09:35 PM IST

मुंबई, 28 अक्टूबर (भाषा) एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 1,324 करोड़ रुपये रहा है।

जीवन बीमा कंपनी एलआईसी समर्थित एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,192 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी की मुख्य शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर छह प्रतिशत घट गई, जबकि प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई।

दूसरी ओर शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) सालाना आधार पर 3.04 प्रतिशत से घटकर 2.71 प्रतिशत पर आ गया।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक त्रिभुवन अधिकारी ने कहा कि मुख्य आय के आंकड़े चिंताजनक है, और कंपनी इसकी भरपाई के लिए उच्च प्रतिफल वाली परिसंपत्तियों के अनुपात को बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय