नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में एक शाखा कार्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
एलआईसी ने शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने मंगलवार को आईएफएससी में एक शाखा कार्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। आईएफएससी में एलआईसी का शाखा कार्यालय खुलने से कंपनी को वैश्विक कारोबार के विस्तार में मदद मिलेगी।
गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी स्थित आईएफएससी भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र है।
एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने पिछले महीने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि गिफ्ट सिटी में मौजूदगी से बीमा कंपनी के विदेशी परिचालन में वृद्धि होगी।
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी की शाखा कार्यालयों, अनुषंगी इकाइयों और संयुक्त उद्यमों के माध्यम से 14 देशों में उपस्थिति है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)