बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आईपीओ टाला

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आईपीओ टाला

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आईपीओ टाला
Modified Date: April 28, 2025 / 10:13 pm IST
Published Date: April 28, 2025 10:13 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी भारतीय इकाई के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को टाल दिया है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इससे पहले दक्षिण कोरियाई कारोबारी समूह चैबोल मई के दूसरे सप्ताह में आईपीओ लाने और उसके बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की योजना बना रहा था।

 ⁠

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इसे कम से कम एक तिमाही के लिए टाल दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अगर अगस्त में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी को बाजार की धारणा अच्छी नहीं लगी, तो आईपीओ को और भी टाला जा सकता है।

कुछ मीडिया खबरों में अनुमान लगाया गया था कि आईपीओ का आकार लगभग 15,000 करोड़ रुपये का होगा, लेकिन निवेशकों ने इसे बहुत गर्मजोशी से नहीं लिया।

बाजार ट्रंप प्रशासन के शुल्क बढ़ाने और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद अनिश्चितताओं का सामना कर रहा है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रवक्ता ने कहा कि इस पर अंतिम फैसला बाजार की स्थितियों के आधार पर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ”एलजीईआईएल के आईपीओ के लिए प्रक्रियाएं अभी चल रही हैं। सूचीबद्धता पर अंतिम फैसला बाजार की स्थितियों और अन्य प्रासंगिक कारकों के आधार पर किया जाएगा। हम बाजार पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और एक ऐसा समय चुनेंगे, जिससे कंपनी का उचित मूल्यांकन सुनिश्चित हो।”

यह प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह ओएफएस (बिक्री पेशकश) के रूप में है, इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को निर्गम से कोई आय नहीं होगी और जुटाई गई पूरी राशि दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी को जाएगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में