Petrol-Diesel Price in CG: बीजापुर-दंतेवाड़ा में महंगा तो रायपुर में सबसे सस्ता पेट्रोल.. जानें दाम घटने के बाद सभी जिलों में क्या है नई कीमतें..

  •  
  • Publish Date - March 15, 2024 / 06:56 AM IST,
    Updated On - March 15, 2024 / 06:56 AM IST

रायपुर: महंगाई की मार से जूझ रही देश की जनता को लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है। (Latest Petrol Price in chhattisgarh) सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम दो रूपए घटा दिए है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम दो रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।

CG Poilce New Application: प्रदेश की पुलिसिंग हो रही एडवांस.. शुरू हुए ये दो नए App.. अब 100 किमी के भीतर के हर CCTV की मिल सकेगी जानकारी

तेल संकट के बावजूद नहीं बढ़ाए दाम

उन्होंने लिखा, ‘जब विश्व मुश्किल दौर से गुजर रहा था, विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी 1973 के बाद आए 50 साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आई। भारत में पेट्रोल के दाम बढ़ने के बजाय पिछले ढाई बर्षों में 4.65 प्रतिशत कम हुए!’

नवंबर 2022 से अब तक पेट्रोल 15 और डीजल 17 रुपए सस्ता

उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दो अवसरों पर नवंबर 2021 और मई 2022 में पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज कम किया और ये सुनिश्चित किया कि भाजपा शासित राज्य वैट की दर कम करके ये राहत सीधा मोदी के परिवार को पहुंचाएं। यही कारण है कि आज भी भाजपा शासित और अन्य राज्यों के बीच पेट्रोल के दामों में लगभग 15 रुपये और डीजल के दामों में लगभग 11 रुपये तक का अंतर है। (Latest Petrol Price in chhattisgarh) उन्होंने पहले दो बार में एक्साइज घटाकर पेट्रोल के दाम ₹13 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे और डीजल ₹15 प्रति लीटर। आज की कटौती के बाद नवंबर 2022 से लेकर अब तक पेट्रोल दाम में हुई कुल 15 रुपये की कमी और डीजल के दाम में कुल 17 रुपये की कमी आएगी।

CM Kanyadaan Scheme: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 51 हजार के लालच में चार जोड़ों ने दूसरी बार की शादी, खुलासे के बाद मचा हड़कंप 

छत्तीसगढ़ में क्या हैं दाम

बात छत्तीसगढ़ के करें तो यहाँ भी पेट्रोलियम के दाम में अंतर आया हैं। दो रूपये प्रति लीटर की कमी के बाद कोरबा में पेट्रोल के दाम 100.55 रुपये प्रति/लीटर हो गये हैं तो वही बस्तर में कीमत 103.22 रुपये हो गई हैं। देखे पूरी लिस्ट

सौजन्य: गुड रिटर्न्स
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp