Latest Gold And Silver Rates Today : नई दिल्ली। आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की जा रही है। भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही मार्केट में गिरावट दर्ज की जा रही है। आज मार्केट खुलने के साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड में गिरावट दर्ज की थी। पिछले कारोबारी सत्र, में सोने का भाव 0.45 फीसदी तेजी के साथ और चांदी का रेट 1.59 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था।
read more : हाईवे में खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
Latest Gold And Silver Rates Today : सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:20 बजे तक कल के बंद भाव से 170 रुपये गिरकर 54,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। आज सोने का भाव 54,109 रुपये पर खुला था। एक बार भाव 54,149 रुपये पर चला गया। लेकिन, जल्द ही गिरकर 54,125 रुपये हो गया। शुक्रवार को सोने का भाव 244 रुपये की तेजी के साथ 54,295 रुपये पर बंद हुआ था।
Latest Gold And Silver Rates Today : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी में गिरावट आई है। चांदी का भाव कल के बंद भाव से 277 रुपये गिरकर 67,761 रुपये पर कारोबार कर रहा था। चांदी का रेट आज 67,490 रुपये पर ओपन हुआ था। खुलते ही एक बार भाव 67,805 रुपये तक चला गया। लेकिन, थोड़ी देर बाद यह गिरकर 67,761 रुपये हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का वायदा भाव 1,069 रुपये उछलकर 68,103 रुपये पर बंद हुआ था।
read more : राजधानी के इस थाने में लगी भीषण आग, एक सिपाही बुरी तरह से झुलसे, मची अफरातफरी
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं – Latest Gold And Silver Rates Today
मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल और पुणे में 22 कैरेट सोने के रेट 49,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने के रेट 49,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। चेन्नई, , मदुरै, कोयंबटूर, सेलम, वेल्लोर और त्रिची में 22 कैरेट सोने के रेट 50,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।
रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 84.43 प्रति डॉलर…
31 mins ago