latest gold and silver rates : नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी आने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
latest gold and silver rates : पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 600 रुपये के उछाल के साथ 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
read more : पांढुर्ना को जिला बनाने की मांग तेज, सामाजिक संगठनों ने SDM को सौंपा ज्ञापन…
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 100 रुपये की तेजी के साथ 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,960 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी तेजी के साथ 24.91 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।